Hello Dosto ! हम आपको बता दें कि जो विद्यार्थी का 2022 – 24 बैच में नामांकन हुआ था उनको डी फार्मा उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें पीसीआई द्वारा आयोजित किए गए एग्जिट एग्जाम [Exit Exam] देना अनिवार्य हो गया है जब विद्यार्थी कॉलेज से पास आउट हो जाता है इसके बाद वह पीसीआई में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उसे पीसीआई का एग्जिट एग्जाम पास आउट करना होगा | परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी। तीनों पेपर की परीक्षा तीन घंटे की होगी । हर पेपर में अलग-अलग न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे। हालांकि, परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर तो प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन तीनों पेपर एक प्रयास में उत्तीर्ण करना होगा। सफल अभ्यर्थी को पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर वह फार्मासिस्ट के रूप में अपना निबंधन करा सकेगा। यदि आप फेल हो जाते हैं तो आप दोबारा से पेपर दे सकते हैं क्योंकि जब तक विद्यार्थी तीन पेपर पास नहीं कर लेगा तब तक उसे प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा बिना प्रमाण पत्र के वह पीसीआई में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई नहीं कर सकता |

डिप्लोमा के लिए exit exam साल में दो बार होंगे अगर आपका एक बार में नहीं निकल पाया तो आप दुसरे में भी प्रयास कर सकते है. मतलब की साल में दो बार होगा diploma pharmacy exit exam. पीसीआई ने ये भी बोला है की हमने exit exam कराने के लिए दो बार बोला है. लेकिन जिसको इसकी authority मिलेगी वो किस तरीके से कितनी बार और कब-कब करवाते है ये आपको फॉलो करना पड़ेगा. और इसका जो भी प्रोसेस होगा वो पीसीआई देती रहेगी. और इस diploma pharmacy exit exam का सेंटर भी बनना है ये क्लियर है. सेंटर बनने के बाद सारी जिम्मेदारी आपकी रहेगी न आपके कालेज वालो से कोई मतलब रहेगा न आपको उनसे रहेगा. आप ये मत सोचना की कही किसी कोई प्रकार का हेल्प हो जायेगा. क्योकि उस समय आप कालेज से निकल चुके होंगे और सारी जिम्मेदारी आपकी रहेगी. इस लिए आप सभी अपना तैयारी अच्छे से करिए. और Exit Exam for D Pharmacy में आपका जिला भी चेंज किया जा सकता है. आपका सेंटर दूसरे जिलें में जा सकता है.

Exit Exam Syllabus

एग्जिट एग्जाम आपका डी फार्मा के विषय से पूछे जाएंगे विषय आपका कुछ इस प्रकार हैं –

  • Pharmaceutics
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Pharmacology
  • Pharmacognosy
  • Biochemistry & Clinical Pathology
  • Hospital & Clinical Pharmacy
  • Pharmacy Law & Ethics
  • Community Pharmacy and Management

एग्जिट एग्जाम क्यों लागू किया गया—

दोस्तों Exit Exam लाने का मुख्य कारण यही है कि कि जो बच्चे घर बैठे डिप्लोमा कर रहे थे या एक अच्छी शिक्षा नहीं आ पा रही थी. यानी की जो बच्चे पढ़ रहे है उनके लिए तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी थे जिन्हें बिना पढ़े बिना कालेज गए ही उन्हें डिप्लोमा मिल जाता था.

तब पीसीआई ने फैसला किया की जो बच्चे पढ़कर पास आउट हो रहे हैं उनके लिए तो सही है लेकिन जो घर बैठे हैं डिप्लोमा कंप्लीट कर लेते हैं उनके पास तो नॉलेज की कमी रह जाती है इसी बात को सोच कर पीसीआई ने एग्जिट एग्जाम लागू किया ताकि जो बच्चे पढ़ें या पढ़ें उन्हें डिप्लोमा पास आउट होने के बाद एग्जिट एग्जाम देना होगा |

Leave a Comment